जयपुर। पायलट गुट के विधायक रमेश मीणा इन दिनों सीएम गहलोत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पहले गहलोत सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाने के बाद अब विधायक रमेश ने एक और सिगूफा छेड़ दिया है। विधायक रमेश मीणा ने कहा है कि वे राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं। उनका कहना कि यदि राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते हैं, तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी के दो दलित विधायकों ने गहलोत सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। इन विधायकों का कहना है कि दलित विधायकों की अनदेखी हो रही है। इस बीच विधायक रमेश मीणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सुनवाई नहीं हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे। ये दोनों विधायक सचिन पायलट गुट के हैं।