डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनीं रहती हैं। वैसे तो 47 साल की फैशनइस्टा मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने बोल्ड लुक्स के कारण चर्चाओं में रहती हैं। इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और एक्टर अर्जुन संग अपने अफेयर की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपना बैक साइड दिखाते हुए एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मलाइका के इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड सितारे कॉमेंट कर रहे हैं।
मलाइका की इस फोटो पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने फायर इमोजी बनाते हुए कॉमेंट किया है। वहीं मलाइका की बहन एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने भी फायर इमोजी बना कर तारीफ की है।