आईपीएल 2022 में 10 टीमें : दो नई टीमों की नीलामी

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में ही होगा। इसकी शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में होगी, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2021 के आखिरी चरण के दौरान मई के महीने में दो नई टीमों की नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस साल मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है। आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार इस साल आईपीएल मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा। पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी।