मुंबई। बीते लंबे वक्त से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार फैन्स को है। ऐसे में आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबे वक्त से ये भी सवाल गूंज रहा था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में, तो इस सवाल से भी पर्दा उठ गया है। बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा। आखिरकार इंतजार खत्म होगा… आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।