सोनीपत। किसानों द्वारा सिंघू बॉर्डर पर बनाये पक्के टेंटों को लेकर मिली शिकायत के बाद सोनीपत पुलिस ने किसानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। हाईवे संख्या 44 पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते यह हाईवे बंद है। अब किसानों द्वारा पक्के झोपड़े सडक़ पर ही बना दिये गये हैं जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि उनको लोकल निवासियों के अलावा हार्ववे अॅथारिटी से भी शिकायत मिली थी।