गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में स्थित राज नगर एक्सटेंशन के 14 मंजिलें अपार्टमेंट के छठे फ्लोर में आग लग जाने से वहां हडक़ंप मच गया। बताया जाता है कि आग लगने से अपार्टमेंट रहने वाले निवासियों का सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के हवाले से आग लगने का कारण अपार्टमेंट में हुआ शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन के आशियाना पाम कोर्ट के 14 मंजिला अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर विवेक सिरोही सपरिवार रहते हैं। विवेक एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उनके फ्लैट में अचानक आग की लपटें धधक उठी। अचानक हुई इस आगजनी की घटना से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। समीपवर्ती फ्लैटों में रहने वाले लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने भी आग पर काबू पानी का भरसक प्रयास किया । परंतु तेजी से फैलती हुई आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। वहां उठने वाले धुएं के गुबार से विवेक तथा उनके परिवार ने किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई । अग्निशमन विभाग को फौरन इसकी सूचना दे दी गई । सूचना पाकर अग्निशमन विभाग से एक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची । कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार इस आगजनी के कारण उस नाक में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।