कार्यकर्ता मिलन समारोह: सुभास पार्टी ने किया साहिबाबाद में चुनावी शंखनाद

साहिबाबाद। सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी ) द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन पार्टी के साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी के नेतृत्व में लाजपत नगर साहिबाबाद में किया गया । इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में जूटे अभूतपूर्व जन समावेश ने आयोजकों को अभिभूत कर दिया । कार्यकर्ता मिलन समारोह का शुभारंभ सुभाष प्रदीप भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । इसके उपरांत वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने यह अवगत करवाया की पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ेगी । पार्टी द्वारा इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की गई । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में पार्टी के दरवाजे अन्य समान विचार रखने वाले सभी दलों के साथ गठबंधन हेतु भी उन्मुक्त रहेंगे जिस पर समय अनुसार पार्टी द्वारा विचार करके निर्णय लिया जाएगा । कार्यकर्ता मिलन समारोह को पार्टी के संस्थापक सत्येंद्र यादव द्वारा भी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत तथ्यपरक संभाषण द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि पार्टी को अपनी मिट्टी,अपना वतन तथा अपने वतन के लिए असंख्य यातनाएं झेलने वाले तथा हंसते-हंसते अपनी मातृभूमि की खातिर अपने प्राण तक निछावर करने वाले अमर शहीदों, क्रांतिकारियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान तथा संघर्ष से देश की जनता को अवगत करवाना है तथा तथा उन मातृभूमि के सच्चे सपूतों के राष्ट्रप्रेम के अमिट संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि प्रत्येक भारतवासी समर्पित भाव से देश सेवा के लिए तत्पर रहे और हमारा देश निकट भविष्य में विकासशील देशों की कतार में से निकल कर विश्व में अग्रणी विकसित देश का दर्जा हासिल कर सके। सत्येंद्र यादव ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए उस देश में दी जाने वाली शिक्षा का अहम किरदार होता है। अत: हमारी शिक्षा व्यवस्था भी हमारे देश के अनुकूल होनी चाहिए तथा सभी धर्मों वर्गो वर्णो तथा जातियों के लोगों को इसका लाभ समान रूप से तथा बिना किसी भेदभाव के प्राप्त होना चाहिए । इसी प्रकार देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की देखरेख सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय संस्कृति तथा भारतीयता के विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए कटिबद्ध है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं से वाकिफ है तथा इन समस्याओं के निराकरण हेतु पूरी तरह तत्पर भी है । उन्होंने अवगत करवाया की ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सरकारी अस्पताल का मुद्दा अथवा क्षेत्र में कन्याओं के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना उनकी पार्टी यहां के निवासियों के हर अधूरे सपने को पूरा करने हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने याद दिलाया कि हिंडन पर के क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों की आबादी काफी बड़ी तादाद में है परंतु दुर्भाग्य से कोई भी राजनैतिक पार्टी इनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है । सभी पार्टियों द्वारा उन्हें अब तक केवल वोट बैंक बना कर इस्तेमाल किया जाता रहा है। यदि उनकी पार्टी को पूर्वांचल समाज के लोगों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हो तो उनकी पार्टी अन्य सभी लोगों के साथ पूर्वांचल समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहेगी।