सडक़ हादसे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों का अब प्राथमिक उपचार भी करेगी पुलिस

गाजियाबाद। सडक़ दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों की दुश्वारियों का आलम यह होता है कि एक तरफ वह दुर्घटना के कारण सडक़ पर पड़ा पीड़ा से तड़प रहा होता है तो दूसरी तरफ वहां से गुजरने वाले राहगीर पुलिसिया सवालों के कारण चाहते हुए भी उसे समय पर उपचार हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाते । परंतु बदलते हुए परिपेक्ष में अब जिले में यदि कहीं सडक़ दुर्घटना होती है तो ट्रैफिक पुलिस घायल को प्राथमिक उपचार देगी। जिले के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार सडक़ दुर्घटना में किसी के घायल होने पर पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती करवाती है। परंतु कई बार दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय से उपचार नहीं मिल पाता । अब सडक़ हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार ट्रैफिक पुलिस ही दिया करेगी । इसकी खबर रिजर्व पुलिस लाइन में 450 जवानों को घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा सभी जवानों को प्राथमिक उपचार किट भी मुहैया करवाई गई है । यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी के तत्वावधान में डॉ प्रदीप कुमार यादव तथा डॉ दिनेश कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।