आसिफ़ मामले में दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए: बिजेंद्र यादव

ग़ाजिय़ाबाद। डासना में मंदिर में पानी पीने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा पिटाई का शिकार हुए 13 वर्षीय बच्चे आसिफ़ और उसके परिवार से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने वीर अब्दुल हमीद कालोनी डासना घर जा कर मुलाक़ात की और न्याय के लिए लडऩे का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बच्चे और बच्चे के पिता हबीब से पूरी घटना की जानकारी ली। घटना की पूरी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को भेजी जाएगी। बिजेंद्र यादव ने पीडि़त परिवार को पार्टी की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया । बिजेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि श्रृंगी नन्दन यादव और उसके साथी शिवा नन्द जैसो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जिला प्रवक्ता सलीम सैफी ने पानी पीने पर मासूम बच्चे की पिटाई करने की निंदा की। सलीम सैफी ने कहा हमारे देश में प्यासे को पानी पिलाने की परम्परा रही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने देश का भाईचारा खत्म कर दिया। पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि देश का वातावरण खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष अमोल वसिष्ठ,जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष मोहमद हनीफ चीनी,जिला महासचिव ओंकार ठाकुर,जिला सचिव नईम चौधरी,जिला महासचिव रामप्रकाश कश्यप,जिला महासचिव हुमायूं बेग,ब्लाक अध्यक्ष सोनू त्यागी आदि उपस्थित रहे।