गिरोह बंद शातिर चोरों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस का अभियान

गाजियाबाद। जनपद की पुलिस द्वारा ग्लोबल अपराध करने वाले शातिर चोर के घर के बाहर मुनादी करते हुए उसके करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली गई। एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशानुसार गाजियाबाद के गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली मैं गैंगस्टर एक्ट अधिनियम जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक विजय नगर थाना द्वारा की जा रही है रिपोर्ट के आधार पर शातिर अपराधी अभियुक्त मुख लाल, पुत्र रामदेव, निवासी ड्ड32 देवलोक कॉलोनी, दिल्ली रोड मेरठ, जिसका हालिया पता राधेश्याम बिहार, फेस फोर, जलालपुर रोड, मुरादनगर द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गई अवैध संपत्ति कुर्क कर ली गई। अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी गुड्डी के नाम अर्जित की गई संपत्ति में से 1100 गज का प्लॉट ग्राम नूर नगर थाना सिहानी गेट की आपराधिक गतिविधि द्वारा अर्जित की गई लगभग दो करोड़ रुपए की संपत्ति नियमानुसार पुलिस द्वारा कुर्क कर ली गई। ज्ञात हो कि मुखलाल एक शातिर चोर है । जिसने चोरी द्वारा अर्जित धन से गाजियाबाद तथा मेरठ जिलों में करोड़ों की संपत्ति बनाई। उसी के आधार पर पुलिस द्वारा मुनादी करके मुखलाल के अवैध क्रियाकलापों से अर्जित उक्त संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 के तहत जप्त कर ली गई । कुर्की की कार्यवाही द्वारा गाजियाबाद पुलिस अपराधियों को यह कठोर संदेश देना चाहती है कि जो भी अपराध करेगा उसकी जगह अब केवल और केवल जेल में ही होगी तथा उसके द्वारा अर्जित संपत्ति को भी कुर्क कर लिया जाएगा । एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी योग्यता थाना प्रभारियों को लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया है।