विस चुनावों को लेकर ट्विटर ने भी की तैयारी

नई दिल्ली। रियल-टाइम में सार्वजनिक संवाद को सशक्त बनाने, सार्थक राजनीतिक बहस को बढ़ावा देने, जन भागीदारी को प्रेरित करने के लिए सार्थक कदम उठाया है। असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए ट्विटर ने उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों और समाज के बीच स्वस्थ और सूचनाओं से पूर्ण बहस को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।
ट्विटर की तरफ से की गई पहलों में भारतीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोगों के साथ इंफॉर्मेशन सर्च प्रॉम्प्ट शामिल है ताकि चुनावों के दौरान लोगों को विश्वसनीय जानकारी मुहैया कराई जा सके। इसके अलावा भागीदारी को प्रोत्साहित किए जाने के लिए कस्मट इमोजी, चुनाव से संबंधित अफवाहों और फर्जी सूचनाओं की पड़ताल वाली स्टोरी (प्री-बंक और डि-बंक), मतदाताओं को शिक्षित करने और विधानसभा चुनावों के दौरान युवा भारतीयों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए युवा विमर्श सीरीज डेमोक्रेसी अड्डा की शुरुआत की है। ट्विटर की तरफ से 6 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, असमिया और मलयाली भाषाओं में इसे ऐक्टिवेट किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए ट्विटर की तरफ से वीडियो सीरीज को वापस लाया गया है, जो मशहूर महिला पत्रकारों के साथ महिला नेताओं की उनकी निजी राजनीतिक कहानियों पर आधारित है।