बंगाल बीजेपी में उबाल: टिकट को लेकर नाराजगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही टीएमसी के तमाम नेताओं को लेकर बीजेपी चुनावी जंग जीतने की कोशिश में है, लेकिन इसके चलते उसे पार्टी के भीतर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मसले पर कार्यकर्ताओं को समझाने और सहमति बनाने की कोशिश में होम मिनिस्टर अमित शाह और जेपी नड्डा खुद जुटे हुए हैं। सोमवार शाम से ही दोनों नेता अंसतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें साधने का प्रयास कर रहे हैं। एक सीनियर बीजेपी ने बताया कि सोमवार शाम को कोलकाता में अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस संबंध में मुलाकात की थी। यही नहीं मंगलवार सुबह भी ऐसी एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल के कुछ सीनियर लीडर्स को भी शामिल किया गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि मीटिंग में कौन लोग थे। जेपी नड्डा मंगलवार को भी पूरे दिन पश्चिम बंगाल में ही रैलियां करने वाले हैं, जबकि अमित शाह असम के लिए रवाना हो गए हैं। अमित शाह को सोमवार की रात दिल्ली लौटना था, लेकिन पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के ऐलान से कार्यकर्ताओं के अंसतुष्ट होने के चलते वह कोलकाता में ही रात रुके और मीटिंग की। हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के ऐलान से किसी के असंतुष्ट होने की बात से इनकार किया है।