यूपी पंचायत चुनाव : कितनी तैयार है भाजपा

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा 3051 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों के साथ ही 826 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी उतारेगी। राज्य की भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पार्टी 19 मार्च से लेकर 26 मार्च तक कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करेगी व समारोह आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान दी। उन्होंने बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि भाजपा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3051 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशी घोषित करेगी। इसके साथ ही 826 ब्लाक प्रमुख पद पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। पंचायत चुनाव में वार्ड स्तर पर हर मतदाता से व्यक्तिगत सम्पर्क कर मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना है। पार्टी के युवा, महिला, अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड पर पार्टी एक बड़ी सभा आयोजित करेगी।