बोले शरद पवार: तीसरे मोर्चे की दरकार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि देश में इस समय तीसरे मोर्चे की जरूरत है और इसके लिए विभिन्न दलों से बातचीत भी हो रही है। सीताराम येचुरी ने भी इसी बात की वकालत की है। पवार ने हालांकि, यह भी कहा कि अभी तक तीसरे मोर्चे को लेकर कोई आकार नहीं दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी के साथ कांग्रेस भी गठबंधन में है।
इसके अलावा, एनसीपी प्रमुख पवार ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में किसी भी दिक्कत की अटकलों को खारिज कर दिया। पवार ने कहा, ”महा विकास अघाड़ी सरकार में कोई भी दिक्कत नहीं है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ठीक तरीके से काम कर रही है।”