लखनऊ। यूपी में कोरोना धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩे लगा है। यूपी में बुधवार को 261 नए केसा सामने आये हैं। सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। यहां कुल 54 मामले, अलीगढ़ में 26, बरेली में 22, कानपुर नगर में 20, मुरादाबाद में 13 केस मिले हैं। योगी सरकार ने मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।