अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 8 बडे शहरों में 10 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज, विवि बंद कर परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद करने कफ्र्यू की अवधि बढा दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन से साफ इनकार किया लेकिन राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि राज्य में हाल डेढ लाख टीकाकरण किया जा रहा है जिसे 3 लाख प्रतिदिन तक बढाया जाएगा। अहमदाबाद में साइंस सिटी में मास टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले घटते ही लोगों ने लापरवाही शुरु कर दी जिससे अचानक कोरोना फैलने लगा है। राजस्थान, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट साथ होनेपर ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा साथ ही सीमा पर तापमान मापकर ही प्रवेश दिया जाएगा। अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को आगामी सूचना तक बंद कर दिया गया है। राज्य में रात्रि कफ्र्यू को रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया है, पहले यह रात 12 से 6 बजे तक था। बाजार व मॉल खुले रहेंगे लेकिन पुलिस इनकी तथा चाय – पान की दुकानों की निगरानी करेगी।