नई दिल्ली। फटी जीन्स को लेकर दिए बयान पर घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अब भी अपनी बात से पीछे नहीं हटे हैं। गुरुवार को इस मामले से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा उन्हें जीन्स से दिक्कच नहीं हैं लेकिन रिप्ड जीन्स यानी फटी हुई जीन्स को लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति बरकार रखी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रावत ने कहा, “मुझे जीन्स से आज भी कोई दिक्कत नहीं है, मुझे फटी हुई जीन्स से दिक्कत है।”बता दें कि मंगलवार को तीरथ सिंह रावत ने उन महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की थी जो फटी हुई जीन्स पहनती हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी महिलाएं हमारे समाज को क्या संदेश देंगी। जिसके बाद से ट्विटर पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई जिसमें महिलाएं फटी जीन्स पहनकर अपनी फोटो पोस्ट करने लगी औऱ ट्विटर पर प्तक्रद्बश्चश्चद्गस्रछ्वद्गड्डठ्ठह्य ट्रेंड होने लगा।