योगी के चार साल: गिनाईं उपलब्धियां बेमिसाल

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार को सत्ता संभाले आज चार साल पूरे हो गए। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस मौके पर सरकार अपनी उपलब्धियों को गिना रही है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें सिलसिलेवार ढंग से राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इशारों ही इशारों में विपक्ष पर हमले भी किए। सीएम ने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। इस दौरान सभी त्योहार भी शांतिपूर्वक मनाए गए। पहले यूपी में कोई भी त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मनाए जा सकते थे। उन्होंने कहा कि आज यूपी के बारे में दुनिया में सकारात्मक माहौल बना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन हमें मिला है।उनके नेतृत्व में अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है। प्रदेश ने काफी लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले केंद्र की योजनाओं को जगह नहीं दी जाती थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि यदि पुरानी सरकारें केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करतीं तो तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था। हमारी सरकार ने इन योजनाओं को मिशन मोड में लागू किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी नंबर वन है। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी वनटांगियों, मुसहरों और समाज अन्य वंचित तबकों को बड़ी संख्या में आवास दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग वर्गों को दिए गए आवासों की संख्या का विस्तार से उल्लेख भी किया।