जाना हो अगर मुंबई तो कोरोना टेस्ट है जरूरी

मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे महाराष्ट्र में एक बार फिर से पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। कोरोना का गढ़ बनते जा रहे मुंबई में अब बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत किसी भी मॉल में एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट को अनिवार्य बनाया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि बीते एक महीने में अकेले मुंबई में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब प्रशासन ने एक बार फिर मुस्तैदी बढ़ा दी है। बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया कि 22 मार्च से मुंबई के सभी मॉल में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी।