सिटी फॉरेस्ट में वृक्षारोपण के साथ तीन दिवसीय हिन्डन महोत्सव में दिखी अव्यवस्था

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। तीन दिवसीय हिन्डन महोत्सव का आरंभ शुक्रवार को सिटी फॉरेस्ट में बांसुरी वादन के साथ वृक्षारोपण करके किया गया। इससे पूर्व मंच पर मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके ज्ञान की देवी के आशीर्वाद के साथ लिया गया। जैसा कि आमतौर पर देखा जाता है कि छोटे से छोटे, बड़े से बड़े कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने की होड़ रहती है उस होड में में यह ध्यान नहीं दिया गया कि किसी माननीय का नाम लिखा नामपट पैरों में उल्टा तो नहीं रखा है। ऐसी ही अव्यवस्था महोत्सव के वृक्षारोपण में देखने को मिली। हिन्डन महोत्सव के वृक्षारोपण में उत्थान सीमिति,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हिन्डन महोत्सव में उत्थान समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उद्यान अधिकारी ए के चौधरी,सहायक उद्यान अधिकारी शशि भारती,समाज सेविका बबीता सिंह, करन पाल पंचाल अध्यक्ष आनंद इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर,डॉ जितेंद्र नागर,समाजसेविका राज शर्मा आदि ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अल्पना सुहासिनी ने किया। आज महोत्सव के दूसरे चरण में शाम को हिन्दी भवन में कत्थक प्रस्तुति के बाद विराट कवि सम्मेलन “एक प्यार का नग्मा है” का आयोजन हो रहा है।