बिहार विस में हंगामा: बिल की कॉपी फाड़ी

पटना। बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का जमकर विरोध किया। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया। इसके अलावा विरोधी सदस्यों ने बिल की कॉपी तक सदन में फाड़ दी। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बिहार विधानसभा की ओर से जारी बजट सेशन कार्यवाही के दौरान सदन में कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के नाम पर एजेंसी की ओर से अधिक पैसा वसूली का मामला उठा। इसके बाद सदन को आश्वस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में घोषणा की कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की जांच विधानसभा की कमेटी करेगी। बता दें कि इस बाबत श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने भी एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की बात मानी है।