भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। राजधानी के 70 जगहों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए है। वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नगर निगम की टीम घूम-घूमकर गोले लगवा रही है। इधर, अब सार्वजनिक जगहों में मास्क न पहनने वालों पर 100 रूपये की जगह 500 रूपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं सार्वजनिक जगहों पर थूकने और होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर भी स्पॉट फाइन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने 43 थानेवार दल गठित कर दिए है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए है। सभी दलों में चार-चार अधिकारियों को रखा गया है। इसमें प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाईकर्मी का दल भी प्रतिदिन स्पॉट फाइन की कार्रवाई करेगा तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को रिपोर्ट भेजेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए दलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।