डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में ही पृथक कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामन करता हूं।’आपको बता दें कि इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था।पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की।