लखनऊ। कोरोना के नए केसों का बढऩा अनवरत जारी है। शनिवार को कोरोना के 442 नए केस सामने आए। यह शुक्रवार को मिले 393 से 49 अधिक है। गनीमत रही की शुक्रवार की तुलना में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या मात्र एक रही जबकि शुक्रवार को यह संख्या चार थी। प्रदेश भर में हुई एक मात्र मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। आज भी नए मिले पाजिटिव केसों की तुलना में कोरोना से मुक्त होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्य एक तिहाई के आसपास अर्थात 123 ही रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक दिन में 1,34,960 सैम्पल टेस्ट किए गए। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 3,34,50,709 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। आंकड़े के अनुसार प्रदेश में आज तक सक्रिये केसों की संख्या 2774 है जबकि प्रदेश में आज तक कुल 6,07,050 पाजिटिव केस मिल चुके है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर के नागरिकों से आज फिर अपील की कि वे कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें, मास्क लगाए और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें। यह भी कहा है कि कोरोना का असर कम हुआ है खत्म नहीं हुआ लिहाजा अपने-साथ-साथ सभी परिजनों को भी मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी बनाकर रखने के साथ-साथ साबुन आदि से हाथ धोते रहें।