महागुणपुरम में प्रदूषित पानी पीकर 100 से ज्यादा लोग बीमार

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 महागुणपुरम सोसाइटी में विगत शनिवार सुबह अचानक 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई और वे बीमार पड़ गए। दूषित पानी पीने के कारण इतने लोगों के बीमार पडऩे की पता चलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने सारे काम छोड़ कर आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ लोगों का इलाज मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया गया तथा कुछ लोगों को चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया । सोसायटी के निवासियों ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी सप्लाई के पानी के साथ मिश्रित हो जाने की शिकायत किए जाने पर अधिकारियों द्वारा वहां उपलब्ध सप्लाई के पानी का सैंपल लिया गया । दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा साफ पानी के टैंकर घटनास्थल पर भिजवा दिए गए । शनिवार की दोपहर को शासन को यह सूचना मिली कि महागुणपुरम में 100 से ज्यादा लोग अचानक बीमार पड़ गए हैं जिनमें से अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं। इसकी सूचना पाते ही पूरे प्रशासनिक अमले में हडक़ंप मच गया। जब पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तथा स्वास्थ्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सोसाइटी के निवासियों का उल्टी एवं दस्त से बुरा हाल है। घटना की गंभीरता को समझते हुए आनन फानन घटनास्थल पर सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता तथा सिटी एडीएम सिटी पहुंचे जहां से वे तत्काल मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंच गए ।