बिजनेस डेस्क। कार निर्माता कंपनी मारूति अपनी किफायती और लो बजट कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन आज कंपनी ने घोषणा की है कि वो अगले महीने से अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में बढ़ोत्तरी करेगी। कीमत में इजाफे के पीछे कंपनी ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया है। रिपोट्र्स के अनुसार नई कीमतों को आगामी 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है।
यदि आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने की सोच रहे हैं ये आपके लिए आखिरी मौका है। क्योंकि अप्रैल महीने से सभी मॉडल महंगे हो जाएंगे। बता दें कि, इस साल ये दूसरी बार है जब कंपनी अपने कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने बीते जनवरी महीने में गाडिय़ों की कीमत बढ़ाई थी। नई प्राइस हाइक अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगी। हालांकि कारों की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। पिछले एक साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा ऑटो सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लो डिमांड और उंचे होते इनपुट कॉस्ट के कारण कंपनी पहले से ही परेशानी से गुजर रही है। मारुति सुजुकी के अलावा अन्य कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ने अपने कारों की कीमत में तकरीबन 34,000 रुपये तक का इजाफा किया था। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों की कीमत में 1.9 फीसदी और टाटा मोटर्स ने तकरीबन 26,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी।