लखनऊ। यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने चिंता जताई है। संक्रमण को रोकने के लिए सीएम ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पर कड़ाई की जाए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयर पोर्ट पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए। कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए। सभी डीएम व सीएमओ कोविड वैक्सीनेशन की नियमित समीक्षा करें। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से चलाया जाए। इसमें एक विंग गठित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी जाए।