मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे कोरोना से बचने के लिए जिम्मेदारी से व्यवहार करें, नहीं तो सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। टोपे ने कहा है कि लोगों को गाइडलाइन्स का जरूर से पालन करना ही होगा।
महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने टीकाकरण अभियान पर कहा कि हमने केंद्र सरकार से 20 लाख रोजाना वैक्सीन की मांग की है। उन्होंने कहा, ”हमें बताया गया है कि कल हमें कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 9 लाख डोज मिल जाएंगी। हमारा लक्ष्य 3 महीने के भीतर कमजोर ग्रुप्स का टीकाकरण करना है। लक्ष्य पूरा करने के लिए जितनी वैक्सीन की मांग की है, उनकी जरूरत होगी।”