लखनऊ। गौरवमयी स्वाधीनता आंदोलन की उल्लेखनीय और प्रेरणादायक जनक्रांति चौरी चौरा आंदोलन 100 वें वर्ष के अवसर पर आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के क्रम में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित प्रकाशन विभाग द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।23 मार्च से 4 फरवरी तक चलने वाली यह पुस्तक प्रदर्शनी प्रकाशन विभाग के केंद्रीय भवन स्थित कार्यलय में लगायी गयी है।लखनऊ में अलीगंज में पुरनिया चौराहे के पास स्थित केंद्रीय भवन के दूसरे तल पर प्रकाशन विभाग का कार्यलय स्थित है।प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न पुस्तकों को आम जनता के अवलोकनार्थ रखा गया है।प्रदर्शनी में पुस्तको की खरीद पर सरकार द्वारा छूट भी दी गयी है।