मुंबई। राज्य में बीते दिनों से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 28 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, जबकि 132 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, ताजा मामले रविवार को सामने आए 30 हजार नए मामलों से कम है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,699 मामले सामने हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा बढक़र 25,33,026 हो गया है। इसमें से 22,47,495 लोग रिकवर कर चुके हैं। अभी तक महाराष्ट्र में 53,589 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 2,30,641 हैं।