सुषमा ने संसद में की बेमतलब की बातें: कांग्रेस

congress logo
नई दिल्ली। सुषमा प्रकरण पर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी काफी तेज हो गयी है। सुषमा के लोकसभा में बयान के बाद कांग्रेस ने भी उनपर गोला दागा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सुषमा की ओर से गुरुवार को संसद में दिया गया बयान उनके पूर्व के दावों से पूरी तरह उलट है। आनंद ने कहा कि सुषमा जी ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि यूके सरकार ने ललित मोदी की अर्जी खारिज कर दी थी।
कांग्रेस नेता ने सुषमा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ललित मोदी को ट्रैवल डॉक्युमेंट्स सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद ही मिले थे। आनंद ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सुषमा स्वराज ने संसद में जो कुछ भी कहा वह बेमतलब की बातें थीं।
कांग्रेस ने सुषमा की मानवता की दलील पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर विदेश मंत्री ने मानवता के आधार पर ललित मोदी की मदद की तो वह 48 घंटे के अंदर ही दुनिया भर में कैसे घूमने लगे? आनंद शर्मा ने कहा कि इस बारे में सुषमा स्वराज को जवाब देना ही चाहिए।