गाजियाबाद। होलिका दहन तथा शबे बरात एक ही रात अर्थात 28 मार्च को होने के कारण जनपद के लिए त्योहारों के अवसर पर शासन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना इस बार दोहरी चुनौती का काम होगा। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस विषय पर ड्यूटी पॉइंट निर्धारित कर संबंधित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है । इस संदर्भ में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल तोता सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा थाना कोतवाली में शहर के सम्मानित लोगों के साथ बैठक की गई। इस मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत इस वर्ष होने नहीं दी जाएगी । विगत वर्षों की तरह परंपरागत तरीके से ही होलिका दहन इस वर्ष भी किया जाएगा । एसपी सिटी ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर कतई ध्यान नहीं देना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न असामाजिक तत्वों द्वारा पुरानी तथा फेक वीडियो या फोटो वायरल कर माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया जा सकता है। इसके साथ ही साथ कोरोना के नियमों का पालन भी त्यौहार के दौरान अनिवार्य होगा। त्योहारों में किसी भी प्रकार की हुडदंग बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होलिका दहन तथा शबे बरात के अवसर पर अक्सर लडक़े सडक़ों पर स्टंट बाजी करते हुए नजर आते हैं । इस बार वह ऐसा करते पाए जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । शराब तथा अन्य नशीली चीजों का सेवन कर हुडदंग मचाने पर अथवा माहौल खराब करने का प्रयास करने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी । उन्होंने होली के पावन त्यौहार को खुशियों एवं आनंद के साथ मनाने के लिए समस्त नागरिकों का आह्वान किया।