भोपाल। मध्य प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने प्रदेशवासियों से त्यौहार को लेकर मार्मिक अपील की है।रात को शिवराज ने प्रदेशवासियों को संंदेश भी दयिा और बोले कोरोना हारेगा, मध्य प्रदेश जीतेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने कहा क िमेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि त्यौहार की परंपरा पूरी तरह से निभाएं लेकिन पूरी तरह से सावधानी भी बरतें। उन्होंंने कहा अगर हम नहीं संभले, तो मध्यप्रदेश बड़े संकट में फंस जाएगा। मैं डरा नहीं रहा हूं, केवल सावधान कर रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से होली का त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की है। चौहान ने कहा कि हम प्रतिवर्ष पूरे त्यौहार उल्लास के साथ मनाते हैं। इस समय मानवता के समक्ष कोरोना का संकट विद्यमान है। बीता एक वर्ष बहुत कठिनाइयों से भरा रहा। हम सुखद स्थिति में आ रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं।