कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासत भी चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश में दिए गए भाषण पर अब तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी नाराज हो गई है और उन्होंने प्रधानमंत्री के बांग्लादेश में दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। खडग़पुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है। यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं।