एमएलसी दीपक सिंह कोरोना संक्रमित March 28, 2021March 28, 2021 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क अमेठी। कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपील भी कि जो लोग उनके सम्पर्क में आये हैं कृपया वह लोग भी अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें।