गाजियाबाद। आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने अपनी समस्याओं के को लेकर एक वेबीनार आयोजित की । इस वेबीनार में जिले के आरडब्लूए फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढक़र भाग लिया गया। इस आयोजन में उनके द्वारा अपनी समस्याएं खुल कर रखी गई। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष तेजेंद्र पाल त्यागी ने इस अवसर पर बताया कि जनपद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बिल्कुल संवेदनहीन हो गए हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने बताया कि सन 2014 में धोबी घाट आरोपी बनाने का निर्णय लिया गया था । इसी के साथ विजय नगर के समीप एक फोटो पर बीज बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया था। परंतु यह दोनों काम ही किसी अज्ञात कारण से अब तक अटके पड़े हैं । अग्निशमन के उपाय हो अथवा लिफ्ट एक्ट का कार्यान्वयन प्रशासन की लापरवाही परिलक्षित होती है। उन्होंने इस अवसर पर अवगत करवाया कि विगत 29 सितंबर में जिलाधिकारी कार्यालय में एक मीटिंग संपन्न हुई थी। इस मीटिंग में जिला प्रशासन जीडीए तथा बिल्डर्स शामिल हुए थे। इस मीटिंग में जीडीए के प्रतिनिधि संजय कुमार द्वारा आरडब्लूए द्वारा उठाए गए हर बिंदु पर गौर करने तथा हर समस्या के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया था परंतु अब तक इस दिशा में कुछ भी ना हो सका है। इस दौरान इस मीटिंग में यह तय किया गया कि जनपद की बेहतरी के लिए अगले हफ्ते ही जनप्रतिनिधियों समस्त विभागों के अधिकारियों आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठक की जाए। इस वेबीनार में फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन तथा आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल सुरेंद्र पाल त्यागी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।