बाल विवाह की सूचना पर शादी रुकवाई

गाजियाबाद, मसूरी। जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलोनी में दो नाबालिग बहनों की शादी की सूचना से हडक़ंप मच गया। आनन फानन चाइल्ड केयर तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बालिग होने का प्रमाण देने के उपरांत बड़ी बहन को तो शादी की इजाजत मिल गई परंतु 16 वर्षीय छोटी बहन की शादी रुकवा दी गई । सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को डासना की एक कॉलोनी में दो बहनों की शादी की सूचना प्राप्त हुई। शुक्रवार रात को दोनों की बारात आनी थी लेकिन इससे पूर्व ही किसी व्यक्ति ने चाइल्ड केयर विभाग को इसकी सूचना दी कि मसूरी की एक कॉलोनी में दोनों बहने नाबालिग हैं और उनकी शादी करवाई जा रही है जो कि कानून के अनुसार बाल विवाह है । इसकी सूचना मिलते ही चाइल्ड केयर तथा पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल किए जाने पर बालिकाओं के परिजनों ने बताया कि बड़ी बहन की उम्र 19 वर्ष है जबकि छोटी बहन 16 वर्ष की है। चाइल्ड केयर टीम द्वारा परिजनों से बड़ी बहन की उम्र का प्रमाण पत्र मांगा गया जिसे परिजनों ने उपलब्ध करवा दिया। इसके उपरांत मसूरी थाना के एसएचओ द्वारा परिजनों को छोटी बहन की शादी ना रुकवाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई । इस पर परिजनों द्वारा छोटी बहन की शादी रुकवा दी गई।