पंचायत चुनाव: नामांकन प्रारंभ, तैयारियां पूर्ण

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार प्रात: काल से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी संबंधित ब्लाक में अपना-अपना नामांकन पत्र भरेंगे । शासन द्वारा प्रत्येक गांव पर एआरओ तथा आरओ की तैनाती के साथ ही साथ समस्त प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन ब्लॉकों में रजापुर, भोजपुर, लोनी तथा मुरादनगर ब्लॉक शामिल है। जिला पंचायत के नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट में तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा नामांकन से पूर्व की स्थिति को देखते हुए सभी ब्लॉकों का जायजा लिया गया। ज्ञात हो कि आगामी पंचायत चुनाव हेतु जनपद में 311 मतदान केंद्र तथा 958 बूथ बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद को 21 जोनों में विभाजित किया गया है। इन 21 जिलों में भी 78 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से 57 बूथ संवेदनशील , 114 बूथ अतिसंवेदनशील तथा 132 बूथ अति प्लस संवेदनशील आंके गए हैं। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर 3832 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।