ब्रिटेन ने माना : एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से 7 की मौत

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना के ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका लेने के बाद 30 लोगों की तबीयत गंभीर रूप से बिगडऩे लगी। टीकाकरण के बाद सभी के सिर में खून के थक्के जमने की शिकायत आने लगी। सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि 23 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। ब्रिटेन की दवा नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की है, लेकिन जोर दिया है कि किसी खतरे की तुलना में टीके के फायदे अधिक हैं। औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल नियामक एजेंसी ने कहा कि इस तरह से खून के थक्के जमने से संबंधित खतरा बहुत कम है। लोगों को यह टीका लगवाना जारी रखना चाहिए। औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने इस हफ्ते कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम पर अपनी ताजा येलो कार्ड निगरानी पर कहा कि ब्रिटेन में 1.81 करोड़ लोगों ने ऑक्सफोर्ड का कोविड-19 का टीका लगवाया है। इनमें 24 मार्च तक 30 लोगों में खून के थक्के विकसित हुए। सात लोगों की मौत हुई।