रोज़ टूटते जा रहे रिकॉर्ड : बीते 24 घंटे में 93,249 नए केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है और अब यह आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 513 से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं। मध्य सितंबर के बाद से कोरोना के ये आंकड़े सबसे अधिक हैं। कोरोना केस के दैनिक मामलों में आज भी शनिवार की तुलना में बड़ा इजाफा है। हालांकि, राहत की बात है कि मरने वालों की संख्या बीते दिन की तुलना में काफी कम है। शनिवार को 741 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93249 नए केस सामने आए हैं। वहीं 513 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 60048 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है, जिनमें से 6,91,597 एक्टिव केस हैं और 1,16,29,289 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,64,623 पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस कसे सबसे अधिक हालत खराब महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेली मामले 50 हजार से अधिक पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में नौ गुने तेजी से संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है।देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढक़र 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढक़र 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढक़र 55,656 हो गया है।