लखनऊ में 300 करोड़ की ठगी : एक ही जमीन को कई लोगों को बेचा

लखनऊ। शाइन सिटी बिल्डर ने प्रदेश भर में अवैध तरीके से योजनाएं लांच कर लोगों को ठगा। लखनऊ में उसकी केवल 2 परियोजनाएं ही रेरा में पंजीकृत हुई थी। बाकी एक दर्जन बिना पंजीकरण के ही उसने शुरू कर दी। बुकिंग खोलकर हजारों लोगों से पैसा जमा कराया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व आगरा सहित करीब डेढ़ दर्जन शहरों में योजनाएं लांच कर लोगों से पैसा बटोरा। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की जांच में भी इसका खुलासा हुआ था। बिल्डर ने बिना ले आउट स्वीकृत कराए ही विकास कार्य शुरू करा दिया था। केवल लखनऊ से ही बिल्डर ने करीब 300 करोड़ रुपए की ठगी की है। रेरा ने शाइन सिटी बिल्डर के मामले की फोरेंसिंग आडिट कराया था। उसने अपनी जांच में इसे संगठित लूट करा दिया था। रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने इस मामले में राज्य सरकार से बिल्डर के खिलाफ एसआईटी जांच की सिफारिश की थी। बिल्डर के खिलाफ लखनऊ के अलावा कई शहरों में एफआईआर दर्ज हुई हैं। यूपी रेरा की जांच में खुलासा हुआ था कि साइन सिटी बिल्डर के मालिकों ने बिना परियोजना का एलडीए से ले आउट पास कराए निर्माण कराया। टाउनशिप का लाइसेंस नहीं लिया था। उसने देवा रोड, फैजाबाद रोड, नयी जेल रोड, रायबरेली रोड सहित शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से योजनाएं लांच कर लोगों से पैसा बटोरा। रेरा ने बिल्डर को उसकी परियोजनाओं के पंजीकरण का अवसर भी दिया था। इसके बावजूद उसने पंजीकरण नहीं कराया।