मुंबई में वीकेंड लॉकडाउन : लौट रहें हैं यूपी वाले

लखनऊ। मुंबई में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद यूपी आने वाले लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई। ट्रेनों की स्थिति यह है कि अप्रैल महीने में मुंबई की सभी ट्रेनों की सीटें फुल है। ऐसे में मुंबई से यूपी आने वालों को अभी इंतजार करना होगा। उधर, रेलवे प्रशासन ने कहा कि मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। रेलवे बोर्ड से ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव आएगा तो ट्रेनें चलाने की तैयारी होगी। वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे मुंबई के लिए अधिकांश ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जिसमें स्थिति यह है कि पुष्पक से लेकर लखनऊ एसी सुपरफास्ट और कुशीनगर तक में सभी श्रेणियों में वेटिंग के टिकट मिल रहे है। यहीं नहीं इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास में 30 अप्रैल तक नो रूम यानी वेटिंग के भी टिकट नहीं हो रहे है। इससे मुंबई से लखनऊ आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।