अवैध निर्माण किए जाने पर केस दर्ज

साहिबाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अभियान के तहत डीएलएफ कॉलोनी तथा न्यू करहेड़ा कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए कार्यवाही की गई । इसके अंतर्गत तीन अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध जीडीए द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जीडीए के अवर अभियंता यशोदा नंद त्रिपाठी के अनुसार न्यू करहेड़ा कॉलोनी में अवैध रूप से बन रहे मकान को 2019 में सील कर दिया गया था। फरवरी में स्थानीय निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि उक्त भवन में अवैध निर्माणकर्ता अंकित द्वारा सील तोड़ कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर प्राधिकरण द्वारा साहिबाबाद थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई । वही अवर अभियंता राजेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार डीएलएफ एक्सटेंशन 2 में चल रहे अवैध निर्माण को फरवरी में सील कर दिया गया था। परंतु बाद में निरीक्षण में यह पाया गया कि निर्माणकर्ता अहमद अंसारी तथा एजाज खान द्वारा सील तोड़ कर निर्माण करवाया जा रहा है।