लाइसेंस फीस वापसी की मांग को लेकर शराब कारोबारियों ने दिया ज्ञापन

लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास मोहन जयसवाल कोषाध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल एवं मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल के नेतृत्व में शराब कारोबारियों ने लाइसेंस फीस वापसी की मांग को लेकर प्रदेशों के मुख्यमंत्री के नाम का प्रेषित ज्ञापन जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार दुबे के कार्यालय में मैं दिया तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह से मिलकर शराब कारोबारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया संगठन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया लाइसेंस फीस की मांग को लेकर प्रदेश के शराब कारोबारी एकजुट हैं पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 9 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब कारोबारियों ने अपने अपने जिले के जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और उनसे प्रदेश के हजारों लाइसेंसों की करो ना कॉल में बंद रहे शराब की दुकानों की लाइसेंस इसकी वापसी की मांग की ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लाइसेंस फीस वापसी का आग्रह किया गया कथा प्रदेश भर के शराब कारोबारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया इस अवसर पर लखनऊ में काफी संख्या मैं शराब कारोबारी आबकारी कार्यालय पहुंचे इस अवसर पर शिव कुमार जयसवाल , विकास मोहन श्रीवास्तव ,नीरज जयसवाल नितिन जयसवाल ,सचिन जयसवाल ,रमेश जयसवाल, सुरेश जयसवाल ,धर्मेंद्र सिंह ,संजय जयसवाल नीरज जायसवाल ,लकी सोनकर ,शुभम सोनकर ,विपिन जायसवाल आलोक जयसवाल याद प्रमुख शराब कारोबारी मौजूद थे।