बीजेपी का सवाल: राहुल ने क्यों नहीं लगवाई वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी का आरोप लगाए जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि देश में वैक्सीन की कमी नहीं है बल्कि राहुल गांधी अटेंशन की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आखिर राहुल गांधी ने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई हैं या फिर वह लगवाना नहीं चाहते हैं। ऐसा तो नहीं कि वह अपनी किसी विदेश यात्रा पर वैक्सीन लगवा आए हैं और उसके बारे में जानकारी नहीं देना चाहते? एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ‘राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की कमी नहीं है बल्कि हेल्थकेयर के प्रति कमिटमेंट का अभाव है।’
यही नहीं रविशंकर प्रसाद ने इशारों में ही महाराष्ट्र सरकार की राजनीतिक हलचल का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी को अपनी पार्टी की सरकारों को लेटर लिखना चाहिए कि वे वसूली के काम को बंदद करें और लाखों लोगों को वैक्सीन लगाएं, जिन्हें वे दबाए बैठे हैं।’ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महामारी से लडऩा किसी एक ट्रिक का गेम नहीं है। वैक्सीनेशन के अलावा टेस्टिंग, ट्रीटींग और ट्रेसिंग पर भी फोकस करने की जरूरत है। राहुल गांधी की समस्या यह है कि वह इन चीजों को नहीं समझते हैं। उनके इन चीजों को नजरअंदाज करने की वजह उनका अहंकार है।