दिल्ली में टूटा रिकार्ड: 24 घंटे में 10 हजार के पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 10,774 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 7,25,197 पर पहुंच गई है। इस दौरान 5,158 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं पॉजिटिव रेट बढक़र 9.43 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले शनिवार को 7,897 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। वहीं इस दौरान 48 मरीजों ने वायरस के कारण दम तोड़ा था। वहीं रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते लेकिन केस बढ़वने पर हमने कुछ पाबंदियां लगाई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नवंबर से भी ज्यादा चिंताजनक है। उस समय एक दिन में 8 हजार केस आए थे। अब एक दिन में 10 हजार से अधिक केस आ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर अस्पतालों में बेड कम पडऩे लगेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।