आईपीएल: केकेआर बनाम एसआरएच का मुकाबला

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार (11 अप्रैल) को यह मैच होगा। हैदराबाद की टीम 2016 और कोलकाता की टीम 2014 के बाद ट्रॉफी जीतने उतरेगी। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो तो हैदराबाद जॉनी बेयरस्टो के बगैर उतर सकती है। चार विदेशी खिलाडिय़ों में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा केन विलियमसन, मोहम्मद नबी और राशिद खान खेल सकते हैं। स्पिन पिच पर जेसन होल्डर की जगह नबी को तरजीह दी जा सकती है।दूसरी ओर, कोलकाता की बात करें तो सुनील नरेन और शाकिब अल हसन में से एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। हरभजन सिंह केकेआर के लिए डेब्यू कर सकते हैं। पैट कमिंस, कप्तान इयॉन मॉर्गन और आंद्रे रसेल का खेलना तय माना जा रहा है।