बंगाल व पंचायत के चुनाव बता देंगे जनता किसानों के साथ है: टिकैत

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा किसान आंदोलन के अग्रणी राकेश टिकैत ने कहा है कि बंगाल चुनाव एवं पंचायत चुनाव के रिजल्ट इस तथ्य को प्रतिफलित करेंगे कि जनता किसान के साथ है। पिछली रात गाजियाबाद पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा की देश का किसान सरकार की मंशा को समझ चुका है। किसान अब किसी भी हालत में सरकार के आगे झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब यह बात तय है कि तीनों कानून भी वापस होंगे और किसानों की सुनवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग यह समझ रहे हैं कि किसानों की संख्या अब आंदोलन में कम हो रही है उन्हें यह बता दें कि किसान अब आंदोलन के साथ-साथ अपनी खेती एवं अपनी फसलों पर भी ध्यान दे रहे हैं। तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों ने शनिवार सुबह 8:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर चक्का जाम किया। इस चक्का जाम की वजह से वहां से गुजरने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । रवि वार किसानों द्वारा आंदोलन बंद किए जाने पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को खोला गया और तब जाकर कहीं यातायात की स्थिति सामान्य हुई।