अवैध कॉलोनियों पर गजरेगा जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद। देश की महत्वकांक्षी एवं प्रथम रीजनल रैपिड रेल के कॉरिडोर के निर्माण के साथ साथ मोदीनगर मुरादनगर महायोजना 2031 के अंतर्गत रैपिड रेल का काम भी अपनी पूर्ण प्रगति पर है। परंतु मोदीनगर मुरादनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनिया निर्मित हो चुकी है । अवैध रूप से निर्मित इन कॉलोनियों पर अब जल्द ही जीडीए का बुलडोजर चलने वाला है । जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश द्वारा इस संदर्भ में कठोर नीति अपनाते हुए कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं । जीते उपाध्यक्ष के आदेश अनुसार जीडीए के प्रवर्तन जोन 2 द्वारा इस विषय पर कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। अवैध निर्माण का मकडज़ाल मुख्य रूप से मुरादनगर के दुहाई तथा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के आसपास के क्षेत्र में है। यहां अवैध तरीके से प्राइवेट कॉलोनाइजर द्वारा व्यापक रूप से अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही रैपिड रेल का लोभ दिखाकर निवेशकों से पैसे ऐठे जा रहे हैं। दुहाई गांव के अतिरिक्त भीखनपुर, असालतपुर, जलालपुर , रावली रोड शाहजहांपुर तथा अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्मित कॉलोनियों पर आगामी दिनों में जीडीए द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यवाही किए जाने की संभावना है। संभावना यह भी है कि कार्यवाही का दायरा बढ़ाते हुए मोदीनगर तक ले जाया जाए। इसकी मुख्य वजह यह है कि रैपिड रेल के साथ-साथ महायोजना का भी कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत निकट भविष्य में मुरादनगर तथा मोदीनगर विकास कार्यों का एक केंद्र होगा । ऐसे में क्षेत्र में अवैध निर्माण विकास कार्यों के रास्ते में सबसे प्रमुख रोड़ा है । यही कारण है कि जीडीए ने अब इस क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माणों को हटाने हेतु पूरी तरह कमर कस ली है।