मुरादनगर श्मशान घाट: हादसे में घायल अब कोरोना संक्रमित

मुरादनगर। शायद इसे ही कहते हैं कोढ में खाज। मुरादनगर दुर्घटना के घायल व्यक्ति के कोरोनावायरस हो जाने पर अब उसके पूरे परिवार में आतंक का माहौल है। आर्थिक तंगी तथा समुचित इलाज के अभाव में पीडि़त जहां अब तक चारपाई पर ही है । वही उसके बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है। साथी उसकी पत्नी को 14 दिनों तक घर पर ही रहने की सख्त हिदायत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दी गई है। स्थिति यह है कि उस परिवार के सामने और रोजी-रोटी का संकट मुंह बाए खड़ा हो गया है। आपको बताते चलें कि उखलारसी निवासी दीपक विगत 3 जनवरी को श्मशान घाट मुरादनगर में छत गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी। दीपक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । उनके घायल होने के बाद गंभीर चोटों के कारण वे अभी तक चारपाई पर से उठ नहीं पाए हैं । उनकी जान तो बच गई परंतु आर्थिक तंगहाली के कारण वह अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए । बीमारी ज्यादा बढ़ जाने पर जब उनकी मेडिकल जांच करवाई गई तो वेट करो ना संक्रमित पाए गए । कोरोना संक्रमण की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम उनके घर पहुंची परंतु उन्हें अस्पताल में भर्ती फिर भी नहीं करवाया गया बल्कि 14 दिनों तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई । दीपक की पत्नी दूसरों के घर बर्तन चौका करके किसी प्रकार घर का खर्च चला रही थी। अब पति पत्नी दोनों के होम क्वॉरेंटाइन हो जाने के कारण परिवार गंभीर आर्थिक संकटों का सामना करने को मजबूर है ।